HELLO

Wednesday, December 12, 2018

हिंदी में रोमांटिक शायरी

तेरे साथ जीना है...

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
    





                   

                             

                 साए से मोहब्बत...

          जरा छू लूं तुमको मुझको यकीन आ जाए,
        लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है।

                               

प्यार में जीना सिखाया...

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।


ज़िन्दगी बन जाओ...

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

आपके प्यार में...

हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।




Monday, December 10, 2018

love shayari

मेहफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,
ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है,
कभी उनके हम भी थे दोस्त,
आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है.

love shayari

ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप, इसीलिए हम जताते नही..

love shayari

कुछ पल मे जिंदगी की तस्वीर बन जाती है,
कुछ पल मे जिंदगी की तकदीर बन जाती है,
किसी को पाकर कभी खोना मत मेरे दोस्त,
क्युकि एक जुदाई से पुरी जिंदगी बिखर जाती है.

dosti shayari

गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो नहो,
इसलिए जब भी मिलू प्यार से मेरा हाथ थाम लेना..

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते, होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते, अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे, तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते..


आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते..

मस्त नज़रों से देख लेना था, अगर तमन्ना थी आज़माने की, हम तो बेहोश यूं ही हो जाते, क्या ज़रुरत थी मुस्कुराने की..


मस्त नज़रों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आज़माने की,
हम तो बेहोश यूं ही हो जाते,
क्या ज़रुरत थी मुस्कुराने की..

हिंदी में रोमांटिक शायरी

तेरे साथ जीना है... दिल की बातों को आज कहना है तुमको, धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको, कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें, इसलिए हर पल ते...