HELLO

Sunday, December 2, 2018

जोड़ दिये सब टूटे रिश्ते, बरसों पहले छूटे रिश्ते ! फ़ैमिली को परिवार कर दिया, “WhatsApp” ने कमाल कर दिया !! स्कूल के सब यार मिल गए, यादों के अंबार मिल गए! खुशियों भरा संसार कर दिया, “WhatsApp” ने कमाल कर दिया !! सेंस ऑफ़ ह्यूमर तेज हो गया, भोंदू भी अंग्रेज हो गया ! कॉपी पेस्ट का जाल कर दिया, “WhatsApp” ने कमाल कर दिया !! पांचवी फ़ेल भी लॉयर बन गया, हर कोई क्रिकेट अंपायर बन गया ! संसद सा माहौल कर दिया, “WhatsApp” ने कमाल कर दिया ! बीवी फोन में बिजी हो गई, पति भी इसमें कहीं खो गए, लड़ना-झगड़ना बंद कर दिया “WhatsApp” ने कमाल कर दिया

जोड़ दिये सब टूटे रिश्ते,
बरसों पहले छूटे रिश्ते !
फ़ैमिली को परिवार कर दिया,
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया !!
स्कूल के सब यार मिल गए,
यादों के अंबार मिल गए!
खुशियों भरा संसार कर दिया,
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया !!
सेंस ऑफ़ ह्यूमर तेज हो गया,
भोंदू भी अंग्रेज हो गया !
कॉपी पेस्ट का जाल कर दिया,
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया !!
पांचवी फ़ेल भी लॉयर बन गया,
हर कोई क्रिकेट अंपायर बन गया !
संसद सा माहौल कर दिया,
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया !
बीवी फोन में बिजी हो गई,
पति भी इसमें कहीं खो गए,
लड़ना-झगड़ना बंद कर दिया
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया

No comments:

Post a Comment

हिंदी में रोमांटिक शायरी

तेरे साथ जीना है... दिल की बातों को आज कहना है तुमको, धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको, कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें, इसलिए हर पल ते...