HELLO

Sunday, December 2, 2018

1. महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज, अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज, तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे, कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.. 2. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणे,खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.. 3. मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर, वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.. 4. होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को, यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार, रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार.. 5. थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है, होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है, आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं, तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है..

1. महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज..
2. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार..
3. मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..
4. होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार..

5. थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है,
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है,
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं,
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है..

No comments:

Post a Comment

हिंदी में रोमांटिक शायरी

तेरे साथ जीना है... दिल की बातों को आज कहना है तुमको, धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको, कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें, इसलिए हर पल ते...