HELLO

Wednesday, December 12, 2018

हिंदी में रोमांटिक शायरी

तेरे साथ जीना है...

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
    





                   

                             

                 साए से मोहब्बत...

          जरा छू लूं तुमको मुझको यकीन आ जाए,
        लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है।

                               

प्यार में जीना सिखाया...

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।


ज़िन्दगी बन जाओ...

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

आपके प्यार में...

हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।




Monday, December 10, 2018

love shayari

मेहफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,
ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है,
कभी उनके हम भी थे दोस्त,
आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है.

love shayari

ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप, इसीलिए हम जताते नही..

love shayari

कुछ पल मे जिंदगी की तस्वीर बन जाती है,
कुछ पल मे जिंदगी की तकदीर बन जाती है,
किसी को पाकर कभी खोना मत मेरे दोस्त,
क्युकि एक जुदाई से पुरी जिंदगी बिखर जाती है.

dosti shayari

गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो नहो,
इसलिए जब भी मिलू प्यार से मेरा हाथ थाम लेना..

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते, होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते, अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे, तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते..


आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते..

मस्त नज़रों से देख लेना था, अगर तमन्ना थी आज़माने की, हम तो बेहोश यूं ही हो जाते, क्या ज़रुरत थी मुस्कुराने की..


मस्त नज़रों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आज़माने की,
हम तो बेहोश यूं ही हो जाते,
क्या ज़रुरत थी मुस्कुराने की..

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई. काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ …

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई. काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ …

Sunday, December 9, 2018

Bewafa Shayari in Hindi on Vo Chali Gayi

ख्वाबों में बो तीर चला कर चली गई,
मैं सोया था गहरी नींद जगाकर चली गई,
मैने पूंछा चांद निकलता है किस तरह,
तो चेहरे से अपने जुल्फ हटाकर चली गई..

Hindi Shayari on Bewafa Sanam

क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना हे तो मरो देश-ए-वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए

रे लफजो मे दर्द भले ही हो, मगर मेरी शायरी मे रंजिश नही, मै तरस गया भले मरहम के लिए , मगर जिदंगी मे कोई गर्दिश नही..

रे लफजो मे दर्द भले ही हो,
मगर मेरी शायरी मे रंजिश नही,
मै तरस गया भले मरहम के लिए ,
मगर जिदंगी मे कोई गर्दिश नही..

रात नही ख्वाब बदलता है, मन्जिल नही रास्ता बदलता है, जज्बा रखो मन मेँ हर दम जीतने का, क्योकि किस्मत बदले ना बदले पर, जिन्दगी मेँ सबका वक्त जरुर बदलता है..

रात नही ख्वाब बदलता है,
मन्जिल नही रास्ता बदलता है,
जज्बा रखो मन मेँ हर दम जीतने का,
क्योकि किस्मत बदले ना बदले पर,
जिन्दगी मेँ सबका वक्त जरुर बदलता है..

जहाँ दरिया कहीं अपने किनारे छोड़ देता है, कोई उठता है और तूफाँ का रुख मोड़ देता है, मुझे मजबूर पा करके भी खौफ उसका नहीं जाता, कहीं भी हादसा गुज़रे वो मुझसे जोड़ देता है.

जहाँ दरिया कहीं अपने किनारे छोड़ देता है,
कोई उठता है और तूफाँ का रुख मोड़ देता है,
मुझे मजबूर पा करके भी खौफ उसका नहीं जाता,
कहीं भी हादसा गुज़रे वो मुझसे जोड़ देता है.

जो कुछ हूँ सामने हूँ, कुछ अंदर नहीं हूं मैं , ख़ादिम हूँ क़लंदर का, क़लंदर नहीं हूँ मैं , मुझ पर से गुज़र जाइए, ग़ौहर तलाशिए , मैं सिर्फ़ एक पुल हूँ, समंदर नहीं हूँ मैं..

जो कुछ हूँ सामने हूँ, कुछ अंदर नहीं हूं मैं ,
ख़ादिम हूँ क़लंदर का, क़लंदर नहीं हूँ मैं ,
मुझ पर से गुज़र जाइए, ग़ौहर तलाशिए ,
मैं सिर्फ़ एक पुल हूँ, समंदर नहीं हूँ मैं..

याद ऐसा करो की कोई हद न हो, भरोसा इतना करना की शक न हो और, इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो, दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो..

याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना की शक न हो और,
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो..

जिंदगी ज़ख्मों से भरी है, वक़्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल... दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो।

जिंदगी ज़ख्मों से भरी है, 
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो, 
हारना तो है एक दिन मौत से, 
फिलहाल... 
दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख 

करनी है खुदा से गुजारिश कि, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।

करनी है खुदा से गुजारिश कि, 
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, 
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा, 
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

Sunday, December 2, 2018

अपना हमसफर बना ले मुझे, तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे, रात का सफर और भी हसीन हो जायेगा, आजा मेरे सपनो में, या बुला लें मुझे..


अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
रात का सफर और भी हसीन हो जायेगा,
आजा मेरे सपनो में, या बुला लें मुझे..

आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाये, खुदा आप पर मेहरबान हो जाये, हमारी दुआ है इतनी कि आपका हर दिन शुभ दिन हो जाये, सुप्रभात..


आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाये,
खुदा आप पर मेहरबान हो जाये,
हमारी दुआ है इतनी कि आपका हर दिन शुभ दिन हो जाये,
सुप्रभात..

सूरज ने दरवाजा खोला और, किरणों का आगाज किया है, आप हैं हमारे अच्छे दोस्त, इसलिए हमने आपको याद किया है.. Good Morning

सूरज ने दरवाजा खोला और,
किरणों का आगाज किया है,
आप हैं हमारे अच्छे दोस्त,
इसलिए हमने आपको याद किया है..
Good Morning

चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है, सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है, हमें आपकी याद आयी इसलिए ये संदेश आपको भिजवाया है, Good Morning Have a nice day..


चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है,
सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है,
हमें आपकी याद आयी इसलिए ये संदेश आपको भिजवाया है,
Good Morning Have a nice day..

वो फूलों वाला तकियाँ मोड़ के सोना, सपनों की रजाई ओढके सोना, रात को ख्वाबो में हम भी आयेंगे,इसलिए… हमारे लिए थोड़ी-सी जगह छोड़ के सोना, Have a Romantic Good Night..

वो फूलों वाला तकियाँ मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढके सोना,
रात को ख्वाबो में हम भी आयेंगे,इसलिए…
हमारे लिए थोड़ी-सी जगह छोड़ के सोना,
Have a Romantic Good Night..

1. महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज, अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज, तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे, कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.. 2. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणे,खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.. 3. मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर, वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.. 4. होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को, यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार, रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार.. 5. थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है, होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है, आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं, तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है..

1. महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज..
2. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार..
3. मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..
4. होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार..

5. थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है,
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है,
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं,
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है..

ये रंगो का त्यौहार आया है, साथ अपने खुशियाँ लाया है, हमसे पहले कोई रंग न दे आपको, इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग, सबसे पहले भिजवाया है… हैप्पी होली 2018


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
हैप्पी होली 2018

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन, ये फैले हुए उनके पर बोलते है, और वही लोग रहते है खामोश अक्सर, ज़माने में जिनके हुनर बोलते है ..

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है ..

love shayari

महसूस तब हुआ जब सारा शहर,
मुझसे जलने लगा है ।
तब समझ मे आ गया कि ,
अपना नाम भी चलने लगा है 

जोड़ दिये सब टूटे रिश्ते, बरसों पहले छूटे रिश्ते ! फ़ैमिली को परिवार कर दिया, “WhatsApp” ने कमाल कर दिया !! स्कूल के सब यार मिल गए, यादों के अंबार मिल गए! खुशियों भरा संसार कर दिया, “WhatsApp” ने कमाल कर दिया !! सेंस ऑफ़ ह्यूमर तेज हो गया, भोंदू भी अंग्रेज हो गया ! कॉपी पेस्ट का जाल कर दिया, “WhatsApp” ने कमाल कर दिया !! पांचवी फ़ेल भी लॉयर बन गया, हर कोई क्रिकेट अंपायर बन गया ! संसद सा माहौल कर दिया, “WhatsApp” ने कमाल कर दिया ! बीवी फोन में बिजी हो गई, पति भी इसमें कहीं खो गए, लड़ना-झगड़ना बंद कर दिया “WhatsApp” ने कमाल कर दिया

जोड़ दिये सब टूटे रिश्ते,
बरसों पहले छूटे रिश्ते !
फ़ैमिली को परिवार कर दिया,
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया !!
स्कूल के सब यार मिल गए,
यादों के अंबार मिल गए!
खुशियों भरा संसार कर दिया,
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया !!
सेंस ऑफ़ ह्यूमर तेज हो गया,
भोंदू भी अंग्रेज हो गया !
कॉपी पेस्ट का जाल कर दिया,
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया !!
पांचवी फ़ेल भी लॉयर बन गया,
हर कोई क्रिकेट अंपायर बन गया !
संसद सा माहौल कर दिया,
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया !
बीवी फोन में बिजी हो गई,
पति भी इसमें कहीं खो गए,
लड़ना-झगड़ना बंद कर दिया
“WhatsApp” ने कमाल कर दिया

1. जिनके पास अपने है वो अपनों से झगड़ते हैं, नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते है.. 2. आईना आज फिर रिशवत लेता पकडा गया, दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया.. 3. सख़्त हाथों से भी छूट जाती हैं कभी कभी उँगलियाँ, रिश्ते ज़ोर से नही तमीज़ से थामने चाहिए..

1. जिनके पास अपने है वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते है..
2. आईना आज फिर रिशवत लेता पकडा गया,
दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया..
3. सख़्त हाथों से भी छूट जाती हैं कभी कभी उँगलियाँ,
रिश्ते ज़ोर से नही तमीज़ से थामने चाहिए..

1. मुद्दत हो गयी, कोइ शख्स तो अब ऐसा मिले, बाहर से जो दिखता हो, अन्दर भी वैसा ही मिले.. 2. नफरत करना तो कभी सिखा ही नही, हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझकर.. 3. मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलीका, चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना..

1. मुद्दत हो गयी, कोइ शख्स तो अब ऐसा मिले,
बाहर से जो दिखता हो, अन्दर भी वैसा ही मिले..
2. नफरत करना तो कभी सिखा ही नही,
हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझकर..
3. मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलीका,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना..

1. तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर, मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ.. 2. कभी साथ बैठो तो कहूँ, क्या दर्द हैं मेरा, अब तुम दूर से पूछोगे, तो खैरियत ही कहूँगा.. 3. वो आज करते है नजर अंदाज तो बुरा क्या मानू, टूट कर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी..

1. तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर,
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ..
2. कभी साथ बैठो तो कहूँ, क्या दर्द हैं मेरा,
अब तुम दूर से पूछोगे, तो खैरियत ही कहूँगा..
3. वो आज करते है नजर अंदाज तो बुरा क्या मानू,
टूट कर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी..

1. छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते.. 2. मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी एक अदा के सामने, मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने.. 3. टुकडे पडे थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के, लगता है कि कोई दिवाना आज बहुत रोया होगा..

1. छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते..
2. मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी एक अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने..
3. टुकडे पडे थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के,
लगता है कि कोई दिवाना आज बहुत रोया होगा..

यू ,मुझे तड़पता, छोडकर जाने वाले, लौट आ मेरा आशियाँ सजाने वाले, यू तन्हा जीना, बहुत मुश्किल होगा, बहुत सतायेंगे मुझे, ये ज़माने वाले, पर तुम मेरी मोहब्बत का,भरम रखना, कई आयेंगे,तुमको अपना बनाने वाले..

यू ,मुझे तड़पता, छोडकर जाने वाले,
लौट आ मेरा आशियाँ सजाने वाले,
यू तन्हा जीना, बहुत मुश्किल होगा,
बहुत सतायेंगे मुझे, ये ज़माने वाले,

पर तुम मेरी मोहब्बत का,भरम रखना,
कई आयेंगे,तुमको अपना बनाने वाले..

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता, इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता, ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता, के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता..


टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता,
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता..

दर्द हैं दिल में पर इसका ऐहसास नहीं होता, रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता, बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में, और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता..


दर्द हैं दिल में पर इसका ऐहसास नहीं होता,
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता,
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता..

मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है, फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है, नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी, पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है..

मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है..

ख्वाबों में बो तीर चला कर चली गई, मैं सोया था गहरी नींद जगाकर चली गई, मैने पूंछा चांद निकलता है किस तरह, तो चेहरे से अपने जुल्फ हटाकर चली गई..


ख्वाबों में बो तीर चला कर चली गई,
मैं सोया था गहरी नींद जगाकर चली गई,
मैने पूंछा चांद निकलता है किस तरह,
तो चेहरे से अपने जुल्फ हटाकर चली गई..

क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिए, दो गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए, मरना हे तो मरो देश-ए-वतन के लिए, हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए..


क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना हे तो मरो देश-ए-वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए..

तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ, जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ, मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह, तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ..


तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह,
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ..

उसे भूल कर जिया तो क्या जिया, दम है तो उसे पाकर दिखा, लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी, और सागर को बोल, दम है तो इसे मिटा कर दिखा..

उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,
दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी,
और सागर को बोल, दम है तो इसे मिटा कर दिखा..

ज़िन्दगी यूँ ही हर पल मुस्कुराए, ज़रूरी तो नहीं, मुकम्मल हर अफ़साना हो जाए, ज़रूरी तो नहीं, तुम सच में अच्छे तो बहोत लगते हो मुझे मगर, मोहब्बत भी तुम्हीं से हो जाए, ज़रूरी तो नहीं..

ज़िन्दगी यूँ ही हर पल मुस्कुराए, ज़रूरी तो नहीं,
मुकम्मल हर अफ़साना हो जाए, ज़रूरी तो नहीं,
तुम सच में अच्छे तो बहोत लगते हो मुझे मगर,
मोहब्बत भी तुम्हीं से हो जाए, ज़रूरी तो नहीं..

खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये, ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये, आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत, किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये..

खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये,
ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये,
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये..

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे, बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे, एक पल मे किसी को भुला ना देना, ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे..

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे..

याद ऐसा करो की कोई हद न हो, भरोसा इतना करना की शक न हो और, इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो, दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो..

याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना की शक न हो और,
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो..

रे लफजो मे दर्द भले ही हो, मगर मेरी शायरी मे रंजिश नही, मै तरस गया भले मरहम के लिए , मगर जिदंगी मे कोई गर्दिश नही..

रे लफजो मे दर्द भले ही हो,
मगर मेरी शायरी मे रंजिश नही,
मै तरस गया भले मरहम के लिए ,
मगर जिदंगी मे कोई गर्दिश नही..

रात नही ख्वाब बदलता है, मन्जिल नही रास्ता बदलता है, जज्बा रखो मन मेँ हर दम जीतने का, क्योकि किस्मत बदले ना बदले पर, जिन्दगी मेँ सबका वक्त जरुर बदलता है..

रात नही ख्वाब बदलता है,
मन्जिल नही रास्ता बदलता है,
जज्बा रखो मन मेँ हर दम जीतने का,
क्योकि किस्मत बदले ना बदले पर,
जिन्दगी मेँ सबका वक्त जरुर बदलता है..

जहाँ दरिया कहीं अपने किनारे छोड़ देता है, कोई उठता है और तूफाँ का रुख मोड़ देता है, मुझे मजबूर पा करके भी खौफ उसका नहीं जाता, कहीं भी हादसा गुज़रे वो मुझसे जोड़ देता है..

जहाँ दरिया कहीं अपने किनारे छोड़ देता है,
कोई उठता है और तूफाँ का रुख मोड़ देता है,
मुझे मजबूर पा करके भी खौफ उसका नहीं जाता,
कहीं भी हादसा गुज़रे वो मुझसे जोड़ देता है..

जो कुछ हूँ सामने हूँ, कुछ अंदर नहीं हूं मैं , ख़ादिम हूँ क़लंदर का, क़लंदर नहीं हूँ मैं , मुझ पर से गुज़र जाइए, ग़ौहर तलाशिए , मैं सिर्फ़ एक पुल हूँ, समंदर नहीं हूँ मैं..

जो कुछ हूँ सामने हूँ, कुछ अंदर नहीं हूं मैं ,
ख़ादिम हूँ क़लंदर का, क़लंदर नहीं हूँ मैं ,
मुझ पर से गुज़र जाइए, ग़ौहर तलाशिए ,
मैं सिर्फ़ एक पुल हूँ, समंदर नहीं हूँ मैं..

याद ऐसा करो की कोई हद न हो, भरोसा इतना करना की शक न हो और, इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो, दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो

याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना की शक न हो और,
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो

हिंदी में रोमांटिक शायरी

तेरे साथ जीना है... दिल की बातों को आज कहना है तुमको, धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको, कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें, इसलिए हर पल ते...